Sports

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चेस टूर के तीसरे पड़ाव 1 लाख 50 हजार डॉलर पुरुष्कार राशि वाले ओपेरा यूरो रैपिड शतरंज चैंपियनशिप के पहले दिन पाँच राउंड खेले और गए और पहले दिन के खेल के बाद विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें 4 अंक बनाते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली । हालांकि कार्लसन को पहले ही मुक़ाबले मे अमेरिका के वेसली सो के हाथो पराजय कर सामना करना पड़ा था पर उसके बाद उन्होने लगातार चार मुकाबलों मे अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन , जर्मनी के मेथिअस ब्लूबम , अमेरिका के सैम शंकलंद और दोमिंगेज पेरेज को मात देते हुए शानदार वापसी की और पहला स्थान हासिल कर लिया । भारत के विदित गुजराती के लिए भी दिन की शुरुआत हार से हुई उन्हे पहले राउंड मे शंकलंद से पराजय का सामना करना पड़ा पर अगले ही राउंड मे दोमिंगेज को मात देकर उन्होने खाता खोल लिया इसके बाद उन्होने पोलैंड के जान डुड़ा और रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से ड्रॉ खेला पर दिन के अंतिम राउंड मे नीदरलैंड के अनीश गिरि से उन्हे हार का सामना करना पड़ा और पहले दिन विदित 2 अंक बना सके ।

PunjabKesari

पाँच राउंड के बाद कार्लसन 4 अंक , वेसली सो और रूस के इयान नेपोंनियची 3.5 अंक , फ्रांस के मकसीम लागरेव ,नीदरलैंड के अनीश गिरि और अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव 3 अंक ,अमेरिका के नाकामुरा और  शंकलंद ,पोलैंड के जान डुड़ा ,अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन 2.5 अंक पर खेल रहे है । भारत के विदित गुजराती समेत रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और डेनियल डुबोव 2 अंको पर है ।

15 राउंड के बाद शीर्ष 8 मे जगह बनाने वाले खिलाड़ी प्ले ऑफ मे पहुँच जाएँगे ।