खेल डैस्क : चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। चेन्नई में पहले गेंदबाजी करते हुए बोल्ट ने अपने चिर-परिचित अंदाज में पहली ही ओवर में विकेट निकाला था जब उन्होंने लिटन दास (Liton Das) को मैट हैनरी (Matt Henry) के हाथों कैच आऊट करवा दिया। इसके बाद लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट निकालकर बांग्लादेश को मुश्किल में डाल दिया। 56 रन पर 4 विकेट गिर जाने के बाद बांग्लादेश को शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम का सहयोग मिला जिन्होंने 96 रनों की साझेदारी की। तभी बोल्ट ने वापसी करते हुए तौहीद का विकेट निकाला और अपने वनडे क्रिकेट के 200 विकेट पूरे कर लिए। वह वनडे फॉर्मेट में 200 विकेट लेने वाले तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं।
200 वनडे विकेट के लिए सबसे कम मैच
102 - मिशेल स्टार्क, ऑस्ट्रेलिया
104 - सकलैन मुश्ताक, पाकिस्तान
107 - ट्रेंट बोल्ट, न्यूजीलैंड
112 - ब्रेट ली, ऑस्ट्रेलिया
117 - एलन डोनाल्ड, दक्षिण अफ्रीका
वहीं, सबसे कम गेंदें फेंककर 200 विकेट लेने के मामले में बोल्ट चौथे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क 5240 गेंदें के साथ पहले नंबर पर है। जबकि 5451 गेंदों के साथ सकलैन मुश्ताक दूसरे स्थान पर। 5640 गेंदों के साथ ब्रेट ली तीसरे स्थान पर तो ट्रेंट बोल्ट 5783 गेंदों के साथ चौथे स्थान पर हैं। 5वें स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस हैं जिन्होंने 5883 गेंदों पर ही 200 वनडे विकेट निकाले थे।
वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से सभी फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड टिम साऊदी के नाम पर हैं जिन्होंने वनडे, टेस्ट और टी20 आई को मिलाकर 728 विकेट निकाले हैं। इस लिस्ट में बोल्ट तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। डेनियल विटोरी 696 विकेट के साथ दूसरे तो बोल्ट 591 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा रिचर्ड हैडली की 589 तो क्रिस केर्न्स की 419 विकेट हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बांग्लादेश : लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।