नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में एक हाथ से कैच पकड़कर वेलिंगटन में मैच देखने आई भीड़ को चौंका दिया। थर्ड मैन बाउंड्री पर उन्होंने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास को 21 पर आउट किया। न्यूजीलैंड में तीसरे वनडे में बांगलादेश को 164 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज क्लीन स्विप कर ली है। देखें वीडियो-
फैंस ने की खूब तारीफ
बता दें कि न्यूजीलैंड ने बांगलादेश के खिलाफ पहले खेलते हुए 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 318 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के डेवन कॉनवे और डेरिल मिशेल शतक बनाने में सफल रहे। गुप्टिल ने 26, हैनरी निकोल्स ने 18 तो कप्तान टॉम लैथम ने 18 रन बनाए।

जवाब में खेलने उतरी बांगलादेश की टीम न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हो गई। सबसे पहले मैट हैनरी ने 18 रन पर ही बांगलादेश को दो विकेट निकाल दिए। इसके बाद रही सही कसर जेम्स नीशम ने निकाल ली। उन्होंने 27 रन देकर पांच विकेट निकाले। हैनरी के नाम 4 विकेट रहे जिसके चलते बांगलादेश 154 रन ऑल आऊट हो गई। और उसे 164 रनों से मैच के साथ वनडे सीरीज भी गंवानी पड़ी।