Sports

नई दिल्लीः भारत की आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत की पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर तारीफ की और अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन आलोचकों को भी करारा जवाब दिया जिन्होंने कमजोर आस्ट्रेलियाई टीम की बात कहकर इसे कम आंकने की कोशिश की।  
sunil gavaskar image

भारत ने चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती जो उसकी आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला में पहली जीत है। आस्ट्रेलिया ने चार मैचों की श्रृंखला में लचर प्रदर्शन किया और अगर मौसम खराब नहीं होता तो भारत का जीत का अंतर इससे बेहतर होता। कहा जा रहा है कि गेंद से छेड़छाड़ के कारण प्रतिबंध झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की अनुपस्थिति के कारण भारत को यह जीत मिली लेकिन गावस्कर ने इसे मानने से इन्कार कर दिया।  
smith and warner image         

गावस्कर ने मैच के बाद कहा, ‘‘आस्ट्रेलियाई टीम अगर डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के बिना खेली तो यह भारत की गलती नहीं है। आस्ट्रेलिया उन पर कम अवधि का प्रतिबंध लगा सकता था लेकिन निश्चित तौर यह माना गया कि एक साल का प्रतिबंध आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए अच्छा साबित होगा क्योंकि वे एक उदाहरण पेश करना चाहते थे।’’ 
team india test image

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के सामने जो टीम उतारी गई वह उससे खेला और यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।’’ गावस्कर के अनुसार कोहली की टीम और पूर्व की टीमों में मुख्य अंतर फिटनेस का है। उन्होंने कहा, ‘‘हम भी जीत के लिए खेले थे लेकिन फिटनेस के मामले में यह टीम भिन्न स्तर पर है और कप्तान इसमें उदाहरण पेश करता है। हमारे समय में हम निजी तौर पर अपनी फिटनेस पर ध्यान देते थे। ’’