Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज संघ नें आगामी 1 मार्च से शतरंज में खिलाड़ियों की अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग के नियम में बदलाव करने की घोषणा कर दी है । शतरंज में खिलाड़ियों की उम्र और महिला पुरुष से  इतर सभी को एक ही तरह से फीडे रेटिंग मिलती है और इसी के आधार पर हर टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की शुरुआती रैंकिंग से लेकर विश्व रैंकिंग , राष्ट्रीय रैंकिंग तय होती है । पिछले करीब एक दशक से शतरंज में रेटिंग 1000 अंको से शुरू होती है और फिलहाल वर्तमान में विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन की रेटिंग सर्वाधिक 2830 अंक है पर अब 1 मार्च से शतरंज में प्रारम्भिक फीडे रेटिंग 1000 की जगह 1400 अंक हो जाएगी । इस दौरान 2000 से कम अंको वाले खिलाड़ियों को सिर्फ एक बार के लिए एक खास फ़ोर्मूले के तहत 0.4 गुना रेटिंग में बढ़त दी जाएगी । पिछले साल फीडे के क्वलिफ़िकेशन कमीशन नें रेटिंग में बदलाव का प्रस्ताव रखा था इस एक जनवरी से फीडे नें लागू कर दिया है ।

FIDE Title Regulations

FIDE Title Regulations effective from 1 January 2024

Table for Direct Titles effective from 1 January 2024

FIDE rating Regulations

FIDE Rating Regulations effective from 1 March 2024

FIDE Rapid and Blitz Rating Regulations effective from 1 March 2024

News Hub