जोधपुर: भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक नवरात्रि देश में खूब धूम-धाम से मनाया जा रहा है। नवरात्रि त्योहार का जशन अब क्रिकेट की दुनिया में भी दिख रहा है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल सहित गुजरात जायंट्स के अन्य खिलाड़ियों ने जोधपुर में नवरात्रि का त्योहर मनाया । गेल और सहवाग के अलावा पार्थिव पटेल, केविन ओ ब्रायन, ग्रीम स्वान, रिचर्ड लेवी और अजंता मेंडिस उनके साथ जशन मनाते देखे गए।
आमतौर पर क्रिकेट मैदान पर जलवा दिखाने वाले खिलाड़ी गरबा नाच का जलवा दिखाते हुए नजर आए। गुजरात जायंट्स के सभी खिलाड़ियों ने पारंपरिक पोशाक में गरबा कर प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

गौर हो कि गुजरात जायंट्स टीम इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए जोधपुर में हैं। सहवाग की अगुवाई वाली टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है और उनकी सोमवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में एलिमिनेटर मैच खेलेगी।