Sports

लाहौर : नजम सेठी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अगले अध्यक्ष बनने की दौड़ से हट गए हैं। 75 वर्षीय पत्रकार से क्रिकेट प्रशासक बने जिन्होंने पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज रमिज राजा के पद छोड़ने के बाद 2022 में पीसीबी के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला। उन्होंने ट्विटर पर अपने फैसले की घोषणा की। 

उन्होंने कहा कि वह आसिफ जरदारी और शहबाज शरीफ के बीच विवाद की जड़ नहीं बनना चाहते हैं' और यह कि संघर्ष की अस्थिरता और अनिश्चितता पीसीबी के लिए खराब है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं आसिफ जरदारी और शहबाज शरीफ के बीच विवाद की जड़ नहीं बनना चाहता। इस तरह की अस्थिरता और अनिश्चितता पीसीबी के लिए अच्छी नहीं है। इन परिस्थितियों में मैं पीसीबी की अध्यक्षता के लिए उम्मीदवार नहीं हूं। सभी हितधारकों को शुभकामनाएं।' 

रिपोर्टों के अनुसार सेठी और अशरफ का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नेतृत्व के लिए प्रतिस्पर्धा करने का इतिहास रहा है। 2013 और 2014 में वे पद को लेकर लंबी कानूनी लड़ाई में उलझे रहे थे।