Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) भारत की 59वीं राष्ट्रीय सीनियर शतरंज चैंपियनशिप की शुरुआत हो गयी है और प्रतियोगिता के शीर्ष वरीय खिलाड़ी अपने शुरुआती मैच को जीतने में सफल रहे है । पीएसपीबी से खेल रहे टॉप सीड पूर्व एशियन चैम्पियन ग्रांड मास्टर सेथुरमन नें कर्नाटक के विवेक नाम्बियार और तेलांगना के वरुण वी को हराकर अच्छी शुरुआत की है तो दूसरे वरीय पीएसपीबी के पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन अभिजीत गुप्ता नें ओड़ीसा के निलसु पटनायक और तामिल नाडु के सार्वना कृष्णन को पराजित कर 3 अंक बना लिए है । अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में गोवा के ग्रांड मास्टर लियॉन मेन्दोंसा ,बंगाल के अरोण्यक घोष और कौस्तुब चटर्जी और तामिल नाडु के पी इनियन और कार्तिक वेंकटरमन भी अपने शुरुआती मुक़ाबले जीतने में सफल रहे है । देश के विभिन्न राज्यो के लगभग 200 खिलाड़ियों के बीच यह प्रतियोगिता 13 राउंड में खेली जाएगी । प्रतियोगिता का अंतिम राउंड 3 जनवरी को खेला जाएगा ।

Rank after Round 3

Rk. SNo   Name sex FED Rtg Club/City Pts.  TB1   TB2   TB3   TB4   TB5 
1 3 GM Gupta Abhijeet   IND 2601 Petroleum Sports Promotion Board 3 4 5,5 5,50 0 3
  30 FM Panesar Vedant   IND 2387 Maharashtra 3 4 5,5 5,50 0 3
3 9 GM Iniyan P   IND 2507 Tamil Nadu 3 4 5 5,00 0 3
  22 IM Harshavardhan G B   IND 2434 Tamil Nadu 3 4 5 5,00 0 3
  37 IM Nitin S.   IND 2372 Railway Sports Promotion Board 3 4 5 5,00 0 3
6 8 IM Koustav Chatterjee   IND 2508 West Bengal 3 4 4,5 4,50 0 3
7 7 IM Aronyak Ghosh   IND 2521 Railway Sports Promotion Board 3 3,5 5 5,00 0 3
8 1 GM Sethuraman S.P.   IND 2642 Petroleum Sports Promotion Board 3 3,5 4,5 4,50 0 3
9 50 IM Raahul V S   IND 2325 Tamil Nadu 2,5 4,5 6,5 5,25 0 2
10 14 GM Mitrabha Guha   IND 2487 West Bengal 2,5 4,5 6 4,75 0 2