Sports

नई दिल्लीः एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रोहित शर्मा आैर शिखर धवन की जोड़ी ने धमाकेदार शुरूआत की। दोनों ने रविवार को एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में 100 रनों से ज्यादा साझेदारी की आैर इसी के साथ इन्होंने वीरेंद्र सहवाग आैर सचिन तेंदुलकर का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। 

क्या है वो रिकाॅर्ड?
PunjabKesari

रोहित आैर धवन के नाम बताैर ओपनर यह 13वीं साझेदारी रही। वहीं सहवाग-सचिन के बीच 12 बार शतकीय साझेदारियां हुईं। अब भारत की तरफ से बताैर ओपनर सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां करने के मामले में रोहित-धवन की जोड़ी दूसरे नंबर पर आ गई है। हालांकि इस मामले में पहले स्थान पर सचिन-गांगुली की जोड़ी है। इस जोड़ी ने 21 बार शतकीय साझेदारियां कीं। 

वहीं अगर ओवरआॅल रिकाॅर्ड में देखा जाए तो रोहित-धवन की जोड़ी चाैथे स्थान पर आ पहुंची है। तीसरे नंबर पर विंडीज की जोड़ी गॉर्डन ग्रीनिज आैर डेसमंड हेन्स की काबिज है जिनके बीच 15 शतकीय साझेदारियां हुईं। वहीं दूसरे नंबर आॅस्ट्रेलिया की ओपनर जोड़ी एडम गिलक्रिस्ट आैर मेथ्यू हेडन की है, जिनके बीच 16 साझेदारियां हुईं। पहले स्थान पर सचिन-गांगुली की ही जोड़ी है।