Sports

नई दिल्ली : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी अब कश्मीर मुद्दे को भड़काने वाला एक वीडियो अपने ट्विटर अकाऊंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक युवक जोकि आग से लबालब है, पुलिस के पीछे भागता दिख रहा है। फोटो में कैप्शन दिया गया है- भारतीय पुलिस ने कश्मीर के युवाओं को आग के हवाले किया। लेकिन आमिर ने जैसे ही यह वीडियो अपने ट्विटर अकाऊंट पर शेयर की, क्रिकेट फैंस ने उनकी क्लास लगा दी। कई फैंस ने लिखा- यह वीडियो फेक है। कश्मीर की नहीं है। उन्होंने बिना पुष्टि के ऐसी वीडियो शेयर करने के लिए मोहम्मद आमिर की क्लास भी लगाई।

यह है वीडियो की असलियत

यह वीडियो राजस्थान के झुंझुनू जिले की है। दरअसल कोर्ट के ऑर्डर के बाद जंगलात पुलिस 50 साल के बाबूलाल सैणी द्वारा कब्जे की जगह पर बनाए गए मकान को गिराने गई थी। बाबूलाल ने इसका विरोध किया और खुद को आग लगा ली। माना जा रहा है कि यह वीडियो पुलिस ने खुद ही बनाई है ताकि वह खुद का बचाव कर सके। वीडियो के दौरान पुलिस बाबूलाल को धक्के मारती हुई भी दिख रही है।