Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। टी20 टीम में लंबे समय बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार की लंबे समय बाद खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी हुई है। ऐसे में टीम इंडिया की चयन समिति के मुख्य चीफ सिलेक्टर एमके प्रसाद ने टीम ऐलान के बाद अचानक सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल होना शुरू हो गए। जिसके बाद फैंस ने उनकी सिलेक्शन पर काफी ज्यादा नाराजगी जताई। 

PunjabKesari
दरअसल, इस बार भी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ना वनडे और टी20 टीम में जगह दी। वही फैंस उनका नाम ना देखकर काफी भड़के हुए हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत को खराब फॉर्म के बावजूद बार-बार मौका दिए जाने से भी फैंस ने काफी नाराजगी दिखाई हैं। आपको बता दें टीम इंडिया के स्टार युवा खिलाड़ी संजू सैमसन को टीम में खेलने का मौका भी नहीं दिया गया और टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जिसके बाद प्रसाद फैंस के निशाने पर आ गए है। 

PunjabKesari

वनडे और टी20 की टीम इस प्रकार है....
वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, केदार जाधव, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार। 
टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुंदर।