Sports

नई दिल्लीः भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्‍तान मि‍ताली राज ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं। वह महिला क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा वनडे मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। 

मिताली अबतक 192 वनडे मैच खेल चुकी हैं। इससे पहले इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड्स के नाम सबसे ज्यादा 191 वनडे खेलना का रिकाॅर्ड था। 35 वर्षीय मिताली ने 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था। उन्होंने अपने इसे डेब्यू मैच में नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी। 

इंग्‍लैंड के खिलाफ शुक्रवार सुबह शुरू हुए मैच में उतरने के साथ ही मिताली ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर 167 मैचों के साथ भारत की ही झूलन गोस्‍वामी और चौथे पायदान पर ऑस्‍ट्रेलिया की एलेक्स ब्लैकवेल हैं।

मिताली 6 शतक और 49 अर्धशतक की मदद से 192 वनडे मैचों में 6,292 रन बना चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने 10 टेस्‍ट मैच खेले हैं जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक की मदद से उन्‍होंने 633 रन बनाए हैं। 214 रन की पारी के साथ वो टेस्‍ट मैच में एक दोहरा शतक भी लगा चुकी हैं। 72 टी-20 मैचों में मिताली ने 14 अर्धशतकों की मदद से 1,977 रन बनाए हैं।

सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी-
मैच       खिलाड़ी
192     मिताली राज
191     चार्लोट एडवर्ड्स
167     झूलन गोस्वामी
144     एलेक्स ब्लेकवेल