Sports

नई दिल्लीः श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप में भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। वो ऐसी पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में दो हजार रन पूरे किए हों। इस मैच में मिताली ने 8 रन का आंकड़ा छूते ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया। उन्होंने अपनी इस पारी में एक चौके की मदद से 33 गेंदों पर 23 रन बनाए।

कोहली और रोहित भी रह गए पीछे
मिताली राजने अपने 74वें टी-20 मैच में दो हजार रन का स्कोर पार किया। उन्होंने अब तक 38.01 की औसत से 2015 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली 57 मैच खेलकर 1983 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 79 टी20 मैच खेलकर 1852 रन बनाए हैं। 
 


टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने हसीनी परेरा के नाबाद 46 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा कर 107 रन बनाए। बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट (20 रन पर दो विकेट) ने दो विकेट चटकाने के अलावा दो बल्लेबाजों को रन आउट भी किया। झूलन गोस्वामी (20 रन पर एक विकेट), अनुजा पाटिल (19 रन पर एक विकेट) और पूनम यादव (23 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट चटकाए। फिर बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 7 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।