खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलिया ने पुणे के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए विश्व कप 2023 (world cup 2023) के अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने बड़ा शतक लगाया और अपनी टीम के लिए जीत आसान कर दी। इससे पहले बांग्लादेश की टीम ने पहले खेलते हुए तौहीद के 74, तंजीद और लिटन दास के 34-34 रनों की बदौलत 306 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने ट्रेविस हेड (10) और डेविड वार्नर (53) के रूप में सिर्फ 2 विकेट गंवाए और लक्ष्य हासिल कर लिया। मिशेल मार्श ने 177 तो स्टीव स्मिथ ने 63 रन बनाए।
विश्व कप 2023 में आस्ट्रेलिया
हार : भारत से 6 विकेट से
हार : साऊथ अफ्रीका से 134 रन से
जीत : श्रीलंका से 5 विकेट से
जीत : पाकिस्तान से 62 रन से
जीत : नीदरलैंड्स से 309 रन से
जीत : न्यूजीलैंड से 5 रन से
जीत : इंगलैंड से 33 रन से
जीत : अफगानिस्तान से 3 विकेट से
जीत : बांग्लादेश से 8 विकेट से
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
201* - ग्लेन मैक्सवेल बनाम अफगानिस्तान, मुंबई, 2023
178 - डेविड वार्नर बनाम अफगानिस्तान, पर्थ, 2015
177* - मिचेल मार्श बनाम बांग्लादेश, पुणे, 2023
166 - डेविड वार्नर बनाम बांग्लादेश, नॉटिंघम, 2019
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा-
बहुत अच्छा लग रहा है। हमने सोचा कि यह वास्तव में अच्छा विकेट था और हमें लगा कि हम वह स्कोर हासिल कर सकते हैं। सभी 15 खिलाड़ियों ने अब टूर्नामेंट खेला है। हम कोलकाता जाएंगे, पुनर्मूल्यांकन करेंगे और शायद वहां कुछ चयन सिरदर्द होंगे। उन्होंने (मिशेल मार्श) खूबसूरती से खेला और जिस गति से उन्होंने खेला वह टिकाऊ था और जिस तरह से उन्होंने पारी को समाप्त किया, वह अगले सप्ताह खतरनाक बनकर सामने आ सकते हैं। हमने लगातार 7 गेम जीते हैं। मुझे लगता है कि 300 का पीछा करना वाकई कुछ खास था और सब कुछ एक साथ चल रहा है।
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने कहा
मुझे लगता है कि दो रन आउट होने से लय बिगड़ गई। हमने अच्छी शुरुआत की थी। अगर हमने 340-350 का स्कोर बनाया होता तो मैच का नतीजा कुछ और होता। हमारे तेज गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बीच के ओवरों में स्पिनर उतने प्रभावी नहीं थे, हम बीच के ओवरों में अपनी गेंदबाजी में सुधार करना चाहते हैं। यह निराशाजनक है, हमने इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया। हम देखेंगे कि अब हम क्या बेहतर कर सकते हैं।
मैच की डिटेल
बांग्लादेश को तंजीद हसन और लिटन दास ने अच्छी शुरूआत दी थी। दोनों ने 36-36 रन बनाए। इसके बाद कप्तान शान्तो ने 57 गेंदों पर 45 तो तौहीद ने 79 गेंदों पर 74 रन बनाए। बांग्लादेश के मध्यक्रम में महमुदुल्लाह 32, मुशफिकुर रहीम 21 और मेहंदी हसन मिराज 29 रन बनाकर आऊट हुए और स्कोर 306 तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीन एबॉट ने 61 रन देकर 2, एडम जंपा ने 32 रन देकर 2 तो स्टोइनिस ने 45 रन देकर 1 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे ओवर में ट्रेविस हेड (10) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद डेविड वॉर्नर 53 रन बनाकर आऊट हो गए। लेकिन मिशेल मार्श ने 132 गेंदों पर 17 चौके और 9 छक्कों की मदद से 177 तो स्टीव स्मिथ ने 64 गेंदों पर 63 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद और मुशफिकुर रहमान को 1-1 विकेट मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश : तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड।