Sports

चंडीगढ़ : मिनरवा पंजाब एफसी ने आई लीग क्लबों के खिलाफ अनुचित बर्ताव का हवाला देते हुए मंगलवार को आगामी सुपर कप से हटने का फैसला किया। पूर्व चैम्पियन मिनरवा पंजाब लीग के हाल में समाप्त हुए 2018-19 सत्र में 10वें स्थान पर रहा था। क्लब ने बयान में कहा, ‘आई लीग टीम मिनरवा पंजाब एफसी ने आई लीग टीमों के साथ अनुचित बर्ताव का हवाला देते हुए आगामी हीरो सुपर कप 2019 टूर्नामेंट से हट गया है। क्लब ने अपने फैसले की सूचना अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशाल दास को आज पत्र भेजकर दे दी है।’

सुपर कप भुवनेश्वर में खेला जाना है जिसके क्वालीफायर 15 मार्च से शुरू होंगे और फाइनल 13 अप्रैल को खेला जायेगा। क्लब ने कहा कि देश का फुटबाल महासंघ सभी पहलुओं में आई लीग क्लबों की अनदेखी कर रहा है। इस साल फरवरी में आठ आई लीग क्लबों ने पत्र लिखकर कई चिंताएं जाहिर की जिसमें लीग का भविष्य भी शामिल है लेकिन उन्हें अभी तक महासंघ से कोई जवाब नहीं मिला है।