नई दिल्ली : क्रिकेट जगत की खूबसूरत महिला एंकर में से एक मयंति लैंगर बीते दिनों ही बेटे की मां बनी थी। राजस्थान की ओर से खेल रहे स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंति जानी मानी क्रिकेट एंकर भी हैं। आईपीएल के इस सीजन में वह गर्भावस्था में होने के कारण हिस्सा नहीं ले पाई थीं। लेकिन वह अपने नवजात के साथ अभी क्वालिटी टाइम बिता रही है। मयंति ने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो भी शेयर की है जिसमें हजारों की संख्या में फैंस ने पसंद किया है। मयंति ने फोटो के साथ कैपन दी है- जिंदगी की असली खुशी। मां की जिंदगी।
मयंति की उक्त तस्वीर को पसंद करने वालों में कुमार संगाकारा का भी नाम था। उन्होंने तस्वीर पर रिप्लाई करते हुए लिखा- मुबारकबाद मयंति। जिंदगी क्या खूबसूरत चीज है। वहीं, केविन पीटरसन ने लिखा- बहुत अच्छा।
बता दें कि मयंति अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होती रही है। अक्सर पसंद-नपसंद पर सवाल उठने के कारण मयंति ट्रोलर्स को करारा जवाब देती नजर आती है। मयंति का यह रूप तब और भी रौद्र रूप के साथ आया जब उन्होंने बिन्नी के साथ फोटो डाली और उसपर फैंस ने अभद्र कमेंट कर दिए। मयंति ने ट्रोलर्स को तब करारा जवाब दिया था।
देखें मयंति की कुछेक फोटोज