Sports

नई दिल्ली : आईपीएल के तीसरे मुकाबले में हैदराबाद भले ही बेंगलुरु से 10 रन से मैच हार गई लेकिन मैच के दौरान मनीष पांडे ने एक विशेष रिकॉर्ड बनाने के कारण चर्चा में रहे। दरअसल, मनीष बेंलगुरु द्वारा दिए गए 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरे थे। उन्होंने 33 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। 

PunjabKesari

बता दें कि मनीष पांडे पहली बार ट्वंटी-20 क्रिकेट में आठ पारियों के बाद आउट हुए हैं। इससे पहले वह बिना आऊट हुए 217 रन बना चुके हैं। उनकी आठ पारियों काा टोटल (34, 11 *, 50 *, 14 *, 14 *, 31 *, 60 *, 3 *) हर किसी को हैरान करता है। मैच में मनीष पांडे अच्छे लय में लग रहे थे और लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में नवदीप सैनी के हाथों कैच आउट हो गए। 

PunjabKesari

गौर हो कि पहले बल्लेबाजी के लिए आरसीबी की टीम ने हैदराबाद के सामने 164 रन का लक्ष्य रखा। लेकिन हैदराबाद की टीम की ओर से बेयरस्टो और मनीष पांडे के अलावा किसी ने भी ज्यादा रन नहीं बनाए और हैदराबाद यह मैच 10 रन के अंतर से हार गई।