Sports

कोलंबोः श्रीलंकाई दिग्गज माहेला जयवर्धने ने अपनी संघर्षरत राष्ट्रीय टीम के लिए सलाहकार की भूमिका निभाने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें व्यवस्था पर भरोसा नहीं है।            

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने जयवर्धने और कुमार संगकारा सहित कई पूर्व दिग्गजों से विशेष समिति में शामिल होने के लिये कहा जो टीम को फिर से जीत की राह पर लौटाने के लिये अपनी सलाह देते। श्रीलंकाई टीम पिछले कुछ समय से लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है। उसे वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट मैच में करारी शिकस्त दी जबकि दूसरे मैच में भी टीम 253 रन पर आउट हो गयी।            

पिछले साल जयवर्धने को तत्कालीन खेल मंत्री को सलाह देने वाली विशेष समिति में रखा गया था लेकिन आज उन्होंने कहा कि उनकी सिफारिशों को नजरअंदाज किया गया और वह फिर से उस अनुभव से नहीं गुजरना चाहते हैं।  जयवर्धने ने ट्वीटर पर कहा, ‘‘ मेरा व्यवस्था में कोई भरोसा नहीं है। अगर कोई समय बिताना चाहता है तो कृपया हमारा उपयोग नहीं करें। ’’ संगकारा ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं की है।