Sports

नई दिल्लीः श्रीलंका के दिग्गज आॅलराउंडर महेला जयवर्धने आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनका पूरा नाम 'देनागमागे प्रोबोत महेला दे सिल्वा जयवर्धने' है। श्रीलंका के लिए इन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। जयवर्धने ने अपना पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ 2 अगस्त 1997 को खेला, जब कि आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ 14 अगस्त 2014 को खेला था। उन्होंने 149 टेस्ट मैचों में 49.84 की एवरेज से 11,814 रन बनाए हैं। वनडे मैचों की बात करें तो जयवर्धने ने जिम्बावे के खिलाफ पहला एकदिवसीय मैच 24 जनवरी 1998 को खेला था। 448 वनडे मैचों में 33.37 की एवरेज से इन्होंने 12,650 रन बनाए हैं।

1. जयवर्धने ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।

2. उनके साथी उन्हें 'माया' के नाम से पुकारते थे।

3. जयवर्धने भारतीय गेंदबाजों से बेहद प्यार करते थे। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ 2666 रन बनाए हैं।

4. जयवर्धने और कुमार संगाकारा आपस में काफी अच्छे दोस्त हैं। इन दोनों ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 624 रनों की साझेदारी की थी। ओवरआॅल इन्होंने 5890 रनों की पार्टनरशिप की है।

5. जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं।(448 मैच)

6. इन्होंने कभी भी वनडे क्रिकेट में 150 से ज्यादा रन नहीं बनाए।

7. यह पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं और यह रिकाॅर्ड अभी भी इन्ही के नाम ही है।(1016 रन)

8. विकेटकीपर ना होने के बावजूद भी जयवर्धने ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 200 से ज्यादा कैच पकड़े हैं।

9. जयवर्धने एकलौते ऐसे फिल्डर हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 440 कैच पकड़े हैं।

10. यह पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने मास्टर चैंपियन लीग में शतक लगाया।