Sports

मुंबई : महाराष्ट्र के अल्ट्रा साइकिलिस्ट कबीर राचुरे दुनिया की सबसे कड़ी साइकिल रेस मानी जाने वाली रेस एक्रॉस अमेरिका (रैम) में अपने वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे। दो अन्य भारतीयों डॉ. अमित समर्थ और डॉ. श्रीनिवास गोकुलनाथ भी इस कड़ी रेस को पूरा करने में सफल रहे। इस रेस में राइडरों को 12 दिन के भीतर अमेरिका के पश्चिम तट से पूर्वी तट की 4000 किमी से अधिक की दूरी तय करनी पड़ती है। 

ये तीनों की इससे पहले भी रैम रेस को पूरी कर चुके हैं। भारतीय खिलाड़ियों के लिए हालांकि यह साल सर्वश्रेष्ठ रहा जब पहली बार तीन राइडर एक साथ रेस पूरी करने में सफल रहे। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा के वकील राचुरे ने अंडर-50 वर्ग में व्यक्तिगत रेस 10 दिन, 19 घंटे और 21 मिनट में पूरी की।