जागरेब , क्रोशिया ( निकलेश जैन ) विश्व के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी मैगनस कार्लसन नें एक बार फिर शतरंज के सबसे फटाफट फॉर्मेट में अपनी महारत साबित करते हुए सुपरयूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज़ का सयुंक्त खिताब अपने नाम कर लिया , रैपिड में भारत के वर्तमान विश्व चैम्पियन डी गुकेश 14 अंक बनाकर सबसे आगे थे पर ब्लिट्ज़ में उनका प्रदर्शन बहुत फीका रहा हालांकि ब्लिट्ज़ के पहले दिन 1.5 अंक के मुक़ाबले दूसरे दिन गुकेश ने थोड़ा बेहतर खेल दिखाया अपने स्कोर में 4 अंक और जोड़े और जिसके चलते वह कुल 19.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे । रैपिड में कार्लसन को हराने वाले गुकेश ब्लिट्ज़ में कार्लसन से एक बाजी हारे जबकि दूसरी बाजी उनके बीच बेनतीजा रही । गुकेश को तीसरे स्थान पर 25000 डॉलर इनाम के तौर पर मिले ।

ब्लिट्ज़ के विश्व चैम्पियन कार्लसन नें ब्लिट्ज़ के पहले दिन 7.5 तो दूसरे दिन 5 अंक बनाए और रैपिड के 10 अंको को मिलाकर कुल 22.5 अंको के साथ विजेता बने और 40,000 डॉलर अपने नाम किए । यूएसए के वेसली सो नें ब्लिट्ज़ में अपना सबसे बेहतरीन खेल दिखाया और रैपिड के 8 के बाद ब्लिट्ज़ में 12 अंक बनाते हुए कुल 20 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे और कुल 30,000 डॉलर अपने नाम किए ।
अन्य खिलाड़ियों में 19 अंको के साथ पोलैंड के यान डूड़ा , फ्रांस के अलीरेज़ा फिरौजा , 18 अंको के साथ उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक , 17 अंको के साथ यूएसए के फबियानों करूआना और नीदरलैंड के अनीश गिरि , 15 अंको के साथ भारत के आर प्रज्ञानन्दा और 13 अंको के साथ मेजबान क्रोएशिया के इवान सरिक क्रमशः चौंथे से दसवें स्थान पर रहे ।