Sports

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश राज्य पुरूष हॉकी अकादमी में यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम खेले जा रहे 48वें नेहरू जूनियर हॉकी टूर्नामेंट (बालक अंडर-17) में सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोट्र्स मोहाली की टीम को मंगलवार को 3-2 से परास्त कर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया। फ़ाइनल बुधवार को मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी (एमपीएचए) और एनसीसी राउरकेला के बीच खेला जायेगा। मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी के खिलाड़ी अंकित पाल को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

सेमीफाइनल के तीसरे मिनट में पंजाब टीम की ओर से अर्शदीप सिंह ने अपनी टीम के लिए पहला मैदानी गोल किया। मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी की ओर से 21वें मिनट में प्रियो बत्रा ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल कर अपनी टीम को बराबरी दिला दी। मैच के 24वें मिनट में एमपीएचए के खिलाड़ी श्रेयश धूपे ने पेनल्टी कार्नर से दूसरा गोल कर टीम को 2-1 से बढ़त दिलायी। मैच के 32वें मिनट में पंजाब टीम की ओर से रोबिन सिंह ने अपनी टीम के लिए पेनल्टी स्ट्रोक से गोल कर अपनी टीम को 2-2 की बराबरी ला दिया। मैच के 44वें मिनट में अकादमी के खिलाड़ी अली अहमद ने मैदानी गोल दागकर टीम को 3-2 से जीत दिलाई।