Sports

जालन्धर : की-लीग के दौरान दक्षिण कोरिया के स्टार फुटबॉलर खिलाड़ी ली सेंग-मो को स्टंट मारना महंगा पड़ गया। दरअसल बॉल को हैडर लगाने के चक्कर में ली ऊंचा जंप ले गए। लेकिन इसी दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया। वह सिर के बल ग्राऊंड में गिरे जिससे उनके गर्दन की 3 हड्डियां टूट गई। हादसे के बाद वह बेहोश हो गए थे। 

PunjabKesarisports
ली सेंग को फौरन ग्वागांझू के अस्पताल ले जाया गया। ग्वागांझू फुटबॉल क्लब के प्रवक्ता ने कहा कि हादसे के बाद ली अपनी याददाशत भुला चुके थे। वह सिर्फ अपनी बाएं कंधे और पीठ में दर्द बता रहे थे। सीटी स्कैन किया गया इसमें उनकी गर्दन पर 3 चोट के निशान मिले हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि उन्हें बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।


ली जा इलाज कर रहे चौसन यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने कहा कि हादसे में ली की गर्दन के अलावा बाएं हाथ की उंगली में भी चोट आई है। उसे हादसे से पूरी तरह उभरने के लिए अभी कम से कम तीन महीने तक लग जाएंगे। अभी युद्ध स्तर पर उन्हें ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। उम्मीद कि 2-3 सप्ताह में उन्हें घर भेज दिया जाएगा।