Sports

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): विश्व कप में भारत आज ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर के मैदान पर अपना छठा मुकाबला विंडीज के खिलाफ खेलेगा। जहां टीम इंडिया की ये पूरी कोशिश होगी, वो इस मैच को जीतकर विश्व कप के अंतिम चार के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत करे। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वेस्ट इंडिज के खिलाफ 37 रन बनाते ही एकदिवसीय मैचों में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे।

PunjabKesari
दरअसल ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर के मैदान में कप्तान कोहली के पास मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौका है। विराट ने अब तक वनडे में 11 हजार 87, टेस्ट में 6 हजार छह सौ 13 और टी-20 में दो हजार दो सौ 63 रन बनाए हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार रन बनाने से 37 रन दूर हैं। अगर वह विंडीज के खिलाफ अपनी 416वीं पारी में इतने रन बना लेते हैं तो वह सबसे तेज 20 हजारी होंगे। सचिन (34,357) राहुल द्रविड (24,208) के बाद ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय होंगे। सचिन-लारा ने यह कारनामा संयुक्त रूप से 453वीं पारी में किया था। 

PunjabKesari