Sports

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को पुर्तगाल के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे दिग्गज एथलीटों के साथ विश्व के 100 प्रमुख खिलाड़ियों की ईएसपीएन सूची में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों प्रारूपों के कप्तान विराट ने शीर्ष 100 प्रमुख खिलाड़ियों में जहां 11वां पायदान हासिल किया है वहीं धोनी उनसे नौ स्थान पीछे 20वें पायदान पर हैं। दुनियाभर में विभिन्न खेलों से जुड़े 100 दिग्गज खिलाड़ियों की जारी सूची में कुल 11 भारतीय एथलीट हैं जिसमें से अकेले नौ क्रिकेटर हैं।   

सानिया मिर्जा 100वें नंबर
इसके बाद रोहित शर्मा (30), सुरेश रैना 41वें, युवराज सिंह 57वें, रविचंद्रन अश्विन 71वें, हरभजन सिंह 80वें, गौतम गंभीर 83वें और शिखर धवन 94वें स्थान पर हैं। क्रिकेटरों के अलावा दो भारतीय महिला खिलाड़ियों ने भी खुद को शीर्ष 100 एथलीटों की सूची में जगह दिलवाई है। इनमें गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों की दोहरी स्वर्ण पदक विजेता सायना नेहवाल 50वें पायदान और पूर्व नंबर एक युगल टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा 100वें नंबर पर हैं।  

दुनिया में फेसबुक इस्तेमाल के मामले में सबसे आगे रहने वाले भारत में प्रशंसकों ने अपने खिलाड़ियों को कई बड़े विदेशी खिलाड़ियों से आगे पहुंचाने में मदद की और ऑलराउंडर युवराज सिंह 57वें नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रहे। दिलचस्प है कि आईपीएल में अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के लिये फ्लाॅप साबित हुए युवराज चार बार के एफवन विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन से आगे रहे जिन्हें 68वां पायदान मिला।