Top News

लंदनः खराब दौर से जूझ रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड में दो टेस्ट हारने के बाद प्रशंसकों से टीम का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा है कि उम्मीद है कि वे टीम का साथ नहीं छोड़ेंगे। लॉर्ड्स में हार के बाद कोहली एंड कंपनी की चारों तरफ आलोचना हो रही है। इसके बाद कोहली ने अपने प्रशंसकों के लिए फेसबुक पर एक भावुक संदेश दिया है। 

कोहली के आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए संदेश में लिखा था, ''कई बार हम जीतते हैं और कई बार हम सीखते हैं। आप हमसे उम्मीद मत छोडिए और हम वादा करते हैं कि आपको निराश नहीं करेंगे। खेल में हार-जीत चलती रहती है।'' इस पोस्ट के साथ भारतीय टीम की मैदान पर एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखे तस्वीर भी डाली गई है। भारत को पहले टेस्ट में 31 रन और दूसरे में एक पारी और 159 रन से पराजय झेलनी पड़ी। तीसरा टेस्ट शनिवार से नाटिंघम में शुरू होगा। 

PunjabKesari

भारतीय टीम के इस प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''भारत का खराब प्रदर्शन। हम टीम के साथ है, लेकिन बगैर संघर्ष किए हारना निराशाजनक रहा। उम्मीद करते हैं कि टीम इस स्थिति से वापसी करेगी।''

पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशनसिंह बेदी ने ट्वीट कर लिखा, ''भारत का दूसरे टेस्ट में बहुत खराब प्रदर्शन रहा। समस्या क्या है यह सब जानते है, लेकिन बोलता कोई नहीं है। ‍हमारे क्रिकेटरों को चरित्र दिखाना होगा और पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलना होगा। लॉर्ड्स पर बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन चिंता की बात रही।''

इनके अलावा वीवीएस लक्ष्मण ने भरोसा जताया कि टीम इंडिया अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगी, तो वहीं मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर लिखा, ''टीम का प्रदर्शन देखना निराशाजनक रहा। भारतीय टीम दोनों पारियों में कुल मिलाकर 82 ओवर ही खेल पाई। इंग्लैंड ने सभी क्षेत्रों में भारत को पीछे छोड़ा।''