Sports

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रहे 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया और भारत की शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी की गिल्लियां बिखेर दी। लंच से पहले ही टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजी आक्रमण के सामने धराशायी हो गया। सवाल यह उठता है कि क्या कप्तान कोहली के एक गलत फैसले से टीम इंडिया के जीत के आगाज को नाकाम कर दिया, लेकिन खेल के पहले सेशन में टॉस के अलावा बात मेजबान टीम के पक्ष में ही गई। लंच तक भारत के चार विकेट महज 56 रन पर ही गिर गए थे। पहले सेशन के 27 ओवर पूरी तरह से कंगारू टीम के ही नाम रहे। भारतीय टीम ने हनुमा विहारी की जगह रोहित शर्मा को जगह दी जबकि कंगारू टीम में मार्क्स हैरिस ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया।

 sports news, Cricket news in hindi, Ind vs Aus, Team India, Top Order, flop, Virat Kohli, Murali Vijay, Kl Rahul

राहुल हुए फेल

भारतीय टीम को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लग गया जब सलामी बल्लेबाज केएल राहुल महज दो रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने। छठे ओवर में मुरली विजय 11 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बन गए। टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका उस वक्त लगा जब कप्तान कोहली महज 3 रन पर पैट कमिंस को अपना विकेट थमा बैठे। हालांकि कोहली के विकेट के लिए उस्मान ख्वाजा की भी तारीफ करनी होगी जिन्होंने बाईं ओर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा।
sports news, Cricket news in hindi, Ind vs Aus, Team India, Top Order, flop, Virat Kohli, Murali Vijay, Kl Rahul
पहले 11 ओवर में ही टीम इंडिया के महज 19 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। पुजारा के साथ उप कप्तान अजिंक्य रहाणे भारतीय पारी को संभालने में जुटे थे कि लंच के पहले हेजलवुड ने रहाणे को भी हैंड्कॉम्ब के हाथों 13 रन के निजी स्कोर पर आउट कराकर भारत को चौथा झटका दे दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 250 रन बनाए। 

sports news, Cricket news in hindi, Ind vs Aus, Team India, Top Order, flop, Virat Kohli, Murali Vijay, Kl Rahul