Sports

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धुरंधर आलराउंडर लांस क्लूजनर जल्द ही भारत ने नई जॉब करते नजर आएंगे। दरअसल दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने उन्हें दिल्ली रणजी टीम का सलाहकार कोच नियुक्त किया है। डीडीसीए ने यह जानकारी देते हुए बताया कि क्लूजनर को दिल्ली रणजी टीम का सलाहकार कोच और पूर्व बल्लेबाज मिथुन मन्हास को टीम का कोच नियुक्त किया गया है। शंकर सैनी को टीम का मैनेजर और सैफ नकवी को फिजियोथेरेपिस्ट बनाया गया है।

PunjabKesari
46 वर्षीय क्लूजनर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 49 टेस्ट और 171 वनडे खेले। उन्होंने टेस्ट में 1906 रन बनाने के अलावा 80 विकेट लिए जबकि वनडे में उन्होंने 3576 रन बनाने के अलावा 192 विकेट लिए। क्लूजनर ने 2004 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था।
क्लूजनर मंगलवार को 47 साल के हो रहे हैं। जम्मू में जन्मे 38 वर्षीय मन्हास को कभी भारत की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने अपनी अधिकतर प्रथम श्रेणी क्रिकेट दिल्ली की तरफ से खेली लेकिन उनका आखिरी प्रथम श्रेणी मैच नवंबर 2016 में हिमाचल प्रदेश की तरफ से था। मन्हास ने 157 प्रथम श्रेणी मैचों में 9714 रन बनाए।