Sports

कराची : पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने फिटनेस टेस्ट के दौरान बदसलूकी करने का आरोप झेल रहे अपने छोटे भाई उमर अकमल का बचाव करते हुए कहा कि वह सिर्फ मजाक कर रहा था और किसी को दुख पहुंचाना उसका मकसद नहीं था। 

PunjabKesari

खराब फार्म में चल रहे विकेटकीपर उमर को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है जिन्होंने फिटनेस टेस्ट के दौरान अपना बदन दिखाते हुए ट्रेनर यासिर से पूछा कि ‘चर्बी कहां है।' पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के समक्ष इसकी शिकायत की गई है और अब उन्हें देश के अगले घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेने पर प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है। 

PunjabKesari

कामरान ने जीटेलीविजन के कार्यक्रम जीस्पोर्ट्स में कहा, ‘उमर और यासिर साथ में पढ़े है और दोनों दोस्त है इसलिए मुझे लगता है कि उमर ने ऐसा हल्के-फुल्के अंदाज में कहा होगा और उसका मकसद किसी को दुख पहुंचाना नहीं था।' उन्होंने कहा, ‘अगर पीसीबी को जांच लगता है कि उमर ने कुछ गलती की है तो वे उसे चेतावनी दे सकते है। उमर माफी भी मांग सकता है लेकिन उन पर प्रतिबंध लगाना कठोर फैसला होगा।'