Sports

कोलकाता ( निकलेश जैन ) टाटा स्टील इंडिया रैपिड और ब्लिट्ज इंटरनेशनल शतरंज में ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट का खिताब वर्तमान विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून नें जीत लिया है , भारत की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी दूसरे तो हरिका द्रोणावल्ली तीसरे स्थान पर रही । पहले दिन सयुंक्त बढ़त पर रहने वाली जू वेंजून के दिन की शुरुआत भारत की कोनेरु हम्पी के खिलाफ हार से हुई और उसके बाद उन्हे दिन के तीसरे मैच में यूएसए की इरिना कृश से भी हार का सामना करना पड़ा पर उसके बाद उन्होने बचे हुए 6 राउंड में 5 जीत और एक ड्रॉ के साथ 5.5 अंक बनाए और कुल 12.5 अंको के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया , वैसे दूसरे दिन कोनेरु हम्पी नें शानदार खेल दिखाया और कुल 9 राउंड में 6 जीत और 2 ड्रॉ के साथ 7 अंक बनाए और कुल 12 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रही ,कल तक सयुंक्त बढ़त में चल रही हरिका द्रोणावल्ली के लिए अंतिम दिन खास नहीं रहा और कुल वह अपने कल के स्कोर में सिर्फ 4 अंक ही जोड़ सकी और 10.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रही । रैपिड का खिताब जीतने वाली दिव्य भी 10.5 अंक बनाकर चौंथे स्थान पर रही , अन्य खिलाड़ियों में रूस की पोलिना शुवालोवा 10 अंक ,यूएसए की इरिना कृश 9 अंक ,उक्रेन की एना ऊषेनीना और भारत की वन्तिका अग्रवाल 7 अंक , जॉर्जिया की नीनों बताश्विली 6 अंक और भारत की सविता श्री 5.5 अंक बनाकर क्रमशः पांचवें से दसवें स्थान पर रही ।

Final Ranking after 18 Rounds

Rk. SNo     Name FED Rtg Pts.
1 6   GM Ju, Wenjun CHN 2536 12,5
2 5   GM Koneru, Humpy IND 2460 12
3 1   GM Dronavalli, Harika IND 2429 10,5
4 10   WGM Divya, Deshmukh IND 2231 10,5
5 9   IM Shuvalova, Polina FID 2306 10
6 7   GM Krush, Irina USA 2367 9
7 4   GM Ushenina, Anna UKR 2361 7
8 8   IM Vantika, Agrawal IND 2267 7
9 2   GM Batsiashvili, Nino GEO 2231 6
10 3   WIM Savitha, Shri B IND 2172 5,5