Sports

मास्को: इंग्लैंड के गोलकीपर जोर्डन पिकफोर्ड को विश्व कप को लेकर की अपनी तैयारी का अच्छा फायदा मिला। कार्लोस बाका जब कोलंबिया की ओर से पांचवीं और अंतिम पेनल्टी लेने उतरे तो पिकफोर्ड को पता था कि उनके बायीं ओर शाट लगाने की संभावना है।
PunjabKesari

इंग्लैंड की ओर से सिर्फ चौथे मैच में खेल रहे इस 24 वर्षीय गोलकीपर ने अपनी तैयारी पर भरोसा किया और बायीं ओर छलांग लगा दी और फिर बेहद तेज प्रतिक्रिया देते हुए अपने बायें हाथ से बाका के ऊंचे शाट को बाहर कर दिया।     
PunjabKesari

इस बचाव ने इंग्लैंड के एरिक डायर को निर्णायक पेनल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम को जीत दिलाने का मौका दिया और वह सफल रहे। इंग्लैंड ने मैच 1-1 से ड्रा रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से जीत दर्ज की।
PunjabKesari
आत्मविश्वास से भरे पिकफोर्ड ने कहा, ‘‘मैंने इसके लिए काफी शोध किया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘(रेडामेल) फालकाओ एकमात्र खिलाड़ी था जो मेरी समझ के अनुसार नहीं गया। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं दुनिया का सबसे लंबा-चौड़ा गोलकीपर नहीं हूं। मेरे पास ताकत और फुर्ती है।’’