Sports

जमशेदपुर : जमशेदपुर एफसी ने स्पेन के मिडफील्डर आइटोर मोनरॉय के साथ करार किया है। इंडियन सुपर लीग (आईएसएएल) क्लब ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पहले यह 31 वर्षीय खिलाड़ी यूरोप के क्लबों जैसे सीएफआर क्लज, डिनामो बुखारेस्ट (दोनों रोमानिया लिगा 1) और मोलडोवियन क्लब एफसी शेरिफ टिरासपोल के लिये खेल चुका है। 

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एटलेटिको डि मैड्रिड की ‘सी' टीम के साथ किया था तथा 19 वर्ष का होने पर उन्होंने ‘बी' टीम में जगह बनायी थी। वह इजराइल प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं। 

NO Such Result Found