नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के अहम सदस्य क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) जल्द ही पिता बन सकते हैं। क्रुणाल ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर पत्नी पंखुड़ी (Pankhuri Pandya) के साथ एक फोटो डाली थी। इसे देखकर ऐसे लग रहा था जैसे पंखुड़ी प्रेग्रैंट हो। उक्त फोटो वायरल होते ही क्रिकेट फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं जल्द ही क्रुणाल पापा बनने वाले है तो हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) चाचू। फोटो पर कमेंट ने कई लोगों ने दोनों को शुभकामनाएं भी दी हैं। हार्दिक ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर यह पोस्ट डाली यह तेजी से वायरल हो गई। इसे महज 19 घंटों में ही 11 लाख से ज्यादा लाइक मिल गए।
2017 आईपीएल जीतने पर क्रुणाल ने किया था प्रपोज
मुंबई के एक व्यवसायी की बेटी पंखुरी पेशे से फिल्मों की बोर्ड में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव हैं। 2 साल पहले वह एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक छोटे से प्रोगाम में मिले थे। दोनों को एक दूसरे की सादगी और स्वभाव ने आकर्षित किया। दो साल की डेटिंग के बाद आखिरकार दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में चुन लिया। क्रुणाल ने पंखुड़ी के सामने प्रेम प्रस्ताव तब रखा था जब मुंबई इंडियंस ने 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीता था। क्रुणाल इस मैच मेें ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे थे।
क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी है बेहद स्टाइलिस्ट