Sports

खेल डैस्क : भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने 6 फरवरी से शुरू होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए दीपक हुड्डा को भारत टीम में शामिल होने पर बधाई दी है। पठान ने ट्वीट किया- आप एक कठिन दौर से बाहर आए, आप लड़ते रहे, प्रदर्शन करते रहे। बहुत गर्व। हुड्डा ऑन फायर, बधाई। इसका अधिकतम लाभ उठाएं। रवि बिश्नोई और अवेश खान को भी बधाई। 

Irfan Pathan, Deepak Hooda, cricket news in hindi, Sports news, WI vs IND, IND vs WI, दीपक हुड्डा, इरफान पठान

विंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारत के सफेद गेंद के कप्तान रोहित शर्मा भी वापसी कर चुके हैं इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्पिनर रवि बिश्नोई पर भी भरोसा जताया है। टीम इंडिया 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 एकदिवसीय मैच खेलेगी। इसके बाद 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन में टी-20 सीरीज होगी।

विंडीज के खिलाफ घोषित टीम इंडिया
भारत वनडे टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान
भारत टी-20 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यठाकुर यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर ठाकुर, आवेश खान, हर्षल पटेल।