Sports

खेल डैस्क : चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स में खेला गया। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और राजस्थान को 175 रन पर रोक दिया। चेन्नई के प्रमुख गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और मात्र 21 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। जडेजा ने पहले देवदत्त पडिक्कल तो बाद में संजू सैमसन का महत्वपूर्ण विकेट निकाला। सैमसन पिछले मुकाबले में भी खाता नहीं खोल पाए थे। बुधवार को भी खाता खोलने में विफल रहे। जडेजा की शानदार गेंद को वह समझ नहीं पाए और गेंद उनके विकेट्स में जा घुसी। 


दरअसल, संजू सैमसन जब बल्लेबाजी के लिए आए थे राजस्थान ने 8.3 ओवर में 88 रन बना लिए थे। उनके दो विकेट गिर चुके थे जबकि रविंद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे। सैमसन ने पहली गेंद को डिफेंस किया लेकिन दूसरी गेंद को समझ पाने में पूरी तरह से विफल हो गए। गेंद उनके स्टंप में जाकर घुस गई और ऑफ स्टंप उड़ा दिया। आउट होने पर संजू काफी निराश दिखे। देखें वीडियो-


दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), सिसंडा मगाला, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह