Sports

खेल डैस्क : पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल करियर का अपना पहला शतक बनाया। पंजाब ने पहले खेलते हुए 167 रन बनाए थे जिसमें प्रभसिमरन का स्कोर 103 रहा। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 6 छक्के लगाए। पंजाब के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए थे। प्रभसिमरन ने शतक के साथ एक रिकॉर्ड भी बनाया। देखें-

IPL 2023, Prabhsimran Singh, first century in IPL career, Delhi Capitals vs Punjab Kings, DC vs PBKS, Cricket, प्रभसिमरन सिंह, IPL करियर का पहला शतक, दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स, क्रिकेट


आईपीएल शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
19 साल, 253 दिन - मनीष पांडे (आरसीबी) बनाम डैक्कन चार्जर्स, सेंचुरियन, 2009
20 साल, 218 दिन - ऋषभ पंत (डीसी) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली, 2018
20 वर्ष, 289 दिन - देवदत्त पडिक्कल (आरसीबी) बनाम राजस्थान, मुंबई, 2021
21 वर्ष, 123 दिन - यशस्वी जायसवाल (राजस्थान) बनाम मुंबई, वानखेड़े, 2023
22 साल, 151 दिन - संजू सैमसन (दिल्ली) बनाम आरपीएस, पुणे, 2017
22 साल, 276 दिन - प्रभसिमरन सिंह (पंजाब) बनाम डीसी, दिल्ली, 2023

 

IPL 2023, Prabhsimran Singh, first century in IPL career, Delhi Capitals vs Punjab Kings, DC vs PBKS, Cricket, प्रभसिमरन सिंह, IPL करियर का पहला शतक, दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स, क्रिकेट

 

शतक लगाने के बाद प्रभसिमरन सिंह ने कहा कि बल्लेबाजी के वक्त शुरूआत में मैंने समय लिया। मैं ढीली गेंदों पर प्रहार करने का सोच रहा थ। मैंने सीजन की शुरुआत भी इसी तरह की थी। मैं इसे एक अच्छा सीजन बनाना चाहता था। आज पिच बल्लेबाजी के लिए कठिन थी लेकिन सेट बल्लेबाज के लिए आसान। वहीं, शतक बनाकर यूनीक सेलिब्रेशन करने पर उन्होंने कहा कि घरेलू क्रिकेट में भी मैं इसी तरह जश्न मनाता हूं। मैं सबको धन्यवाद कहना चाहता था। उन्होंने कहा- इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को खेलना आसान था और गेंदें मेरे स्लॉट में थीं। हम 170 के बारे में सोच रहे थे और हम इसके करीब पहुंच गए। 

 

 

सीजन में शतकधारी
124 यशस्वी जायसवाल, राजस्थान
103 सूर्यकुमार यादव, मुंबई
104 वैंकटेश अय्यर, कोलकाता
103 प्रभसिमरन सिंह, पंजाब
100 हैरी ब्रूक, हैदराबाद

 

 

प्रभसिमरन ने सीजन के 12 मैचों में 334 रन बना लिए हैं। वह सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी लगातार 2 पारियों में शून्य पर आऊट हुए थे। लेकिन आरसीबी के खिलाफ 46, मुंबई के खिलाफ 26 तो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 42 रन बनाकर उन्होंने वापसी की थी।