Sports

खेल डैस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स की नजरें इस बार ऑलराऊंडर प्लेयर आंद्रे रसेल पर सबसे ज्यादा होंगी। कोलकाता ने आंदे्र रसेल को उनके दमदार प्रदर्शन के चलते रिटेन किया था। हालांकि पिछले कुछेक सीजन से वह अपनी फिटनेस को लेकर आलोचनाओं का सामना करते रहे लेकिन अब आगामी सीजन से पहले विंडीज धाकड़ प्लेयर ने हुंकार भरते हुए कहा है कि वह अपने प्रदर्शन से आलोचकों को जवाब देंगे। 

IPL 2022, Andre Russell, Kolkata Knight Riders, cricket news in hindi, sports news, IPL news, आईपीएल 2022, आंद्रे रसेल, कोलकाता नाइट राइडर्स

आंद्रे रसेल ने अपने तीन दिनों के क्वांरटीन के बाद केकेआर के पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। दोनों टीमें आईपीएल 2021 के फाइनल में आमने-सामने थीं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को जीत हासिल हुई थी। कोलकाता नाइट राइडर्स 7वीं बार आईपीएल सीजन का शुरुआती मैच खेलने को तैयार है।

IPL 2022, Andre Russell, Kolkata Knight Riders, cricket news in hindi, sports news, IPL news, आईपीएल 2022, आंद्रे रसेल, कोलकाता नाइट राइडर्स

बहरहाल, अपनी परफॉर्मेंस पर बात करते हुए आंद्रे रसेल ने कहा- टीम में वापसी कर मुझे अच्छा लग रहा है। मेरे दिल के ऊपर लगे इस बैज से मैं काफी गौरवान्वित महसूस करता हूं। पिछले कुछ सीजन से कई तरह की बातें कही गईं। मेरे बारे में काफी कुछ कहा गया लेकिन उन्हें चुप करने के लिए मैं परफॉर्म करूंगा। मैं बल्ले, गेंद और फील्डिंग में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा। केकेआर ने मेरे ऊपर भरोसा जताया है और टीम को जिताने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगा।

आईपीएल नीलामी 2022 के बाद पूरी टीम
आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, रसिख डार, चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, प्रथम सिंह, अभिजीत तोमर, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, अमन खान, उमेश यादव।