नई दिल्ली : भारतीय ओलिम्पिक संघ (आईओए) ने 10 दिसंबर को होने वाले चुनाव से पहले मतदाता सूची का हिस्सा बनने के लिए 8 दिग्गज खिलाड़ियों के आवेदन मंगवाए हैं। आईओए की 10 नवंबर को होने वाली आमसभा की विशेष बैठक से पहले आवेदन मंगवाने के लिए न्योता दिया गया है। इन 8 खिलाडिय़ों में 6 पुरूष और 2 महिलाएं होंगी जिन्हें कार्यकारी परिषद के चुनाव में मतदान का अधिकार होगा।
ये खिलाड़ी 18 वर्ष से अधिक और 70 वर्ष से कम उम्र के होंगे और खेल को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने आवेदन से कम से कम एक साल पहले कोई प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट नहीं खेला होना चाहिए। इसके अलावा ओलिम्पिक, राष्ट्रमंडल खेल या एशियाई खेलों में एक पदक जीता होना चाहिए।
अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक ने संविधान के नए मसौदे को मंजूरी दे दी है जिसे आईओए की आमसभा की विशेष बैठक में स्वीकृति दी जाएगी। इसमें एक एथलीट आयोग बनाने का भी प्रावधान है जिसके 2 प्रतिनिधि कार्यकारी परिषद में होंगे। उच्चतम न्यायालय ने आईओए के चुनाव के लिए 10 दिसंबर की तारीख दी है।