Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन सोमवार को यहां भारत को सात विकेट से हराकर श्रृंखला में 2-0 से क्लीनस्वीप किया। भारत के 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की। वही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर आलोचना की जा रही है। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक कोहली के समर्थन में उतर आए है। 

PunjabKesari
दरअसल, पाक के दिग्गज खिलाड़ी रहे इंजमाम ने अपने यू-ट्यूब चैनल 'द मैच व‍िनर' में कहा, 'भारत में व‍िराट को लेकर काफी बातें की जा रही हैं क्‍योंक‍ि वह प‍िछली 11-12 पार‍ियों में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर सका। कुछ लोग उसकी तकनीक पर बात कर रहे हैं। मैं यह सब बातें सुनकर सदमे की सी स्‍थ‍ित‍ि में हूं। एक शख्‍स ने इंटरनेशनल क्र‍िकेट में 70 के आसपास शतक जमाए हैं, इसके बावजूद लोगों उसकी तकनीक पर सवाल उठा रहे हैं।' 

PunjabKesari
इमाम ने आगे कहा, 'मैं कहना चाहता हूं क‍ि हर प्‍लेयर के ल‍िए कोई एक सीरीज, कोई एक साल ऐसा होता है ज‍िसमें सब कुछ सही करने के बावजूद चीजें उसके पक्ष में नहीं जाती। वह हर द‍िन स्‍कोर नहीं कर सकता। हर मैच, हर सीरीज या हर साल में ऐसा नहीं हो सकता। क्‍यों गेंदबाज केवल कोहली की गेंदों पर प‍िटाई के ल‍िए ही खेल रहे हैं? ' उन्‍होंने कहा, 'मेरी कोहली को सलाह है क‍ि उसे च‍िंता करने की जरूरत नहीं है, ऐसा हर क‍िसी के साथ होता है। आपको हमेशा कामयाबी नहीं म‍िलती, असफलता भी साथ में आती है।उसे अपनी तकनीक में बदलाव करने की जरूरत नहीं है।'