Sports

जकार्ता : ओलंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे गेम में हराकर इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई। आठवीं वरीयता प्राप्त साइना ने सिर्फ 33 मिनट तक चले मुकाबले में 21-7, 21-18 से जीत दर्ज की। 

शुरुआत से ही आक्रामक खेलते हुए साइना ने पहले गेम के हाफ टाइम में 11-4 की बढ़त बना ली थी। इसी के चलते साइना ने पहला गेम 21-7 से जीता खेल में अपनी बढ़त बनाई। हालांकि दूसरे गेम में थाई शटलर ने जोरदार वापसी करते हुए साइना को खुब दौड़ाया और हाफ टाइम तक 11-9 की बढ़त बनाने में कामयाब रही। लेकिन हाफ टाइम के बाद भारतीय शटलर ने वापसी करते हुए 21-18 से मैच को अपने नाम करते हुए इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। 

सेमीफाइनल में लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना का सामना चीन की चेन शियाओशिन और हि क्षिंबगजियाओ के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।