Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत को घरेलू जमीन पर वेस्टइंडीज के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी से खेला जाएगा। यह मैच भारतीय क्रिकेट के लिए काफी मायने रखेगा। क्योंकि यह एक ऐतिहासिक वनडे मैच होगा। इसे इसलिए ऐतिहासिक वनडे मैच कहा जा रहा है क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम अपना 1000वां वनडे मैच खेलेगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ जैसे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टॉस करने के लिए आएंगे तो वह इस पल के गवाह बनेंगे। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम अपना 1000वां वनडे मैच खेलेगी। भारतीय टीम 1000 वनडे मैच खेलने वाली पहली टीम बन जाएगी।

सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली टीमें 

भारत - 999 मैच, जीत 518, हार 431
ऑस्ट्रेलिया - 958 मैच, जीत 581, हार 334
पाकिस्तान - 936 मैच, जीत 490, हार 417 

एक टीम के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने खिलाड़ी

भारत - 295
ऑस्ट्रेलिया - 235
पाकिस्तान - 208
द. अफ्रीका - 190
वेस्टइंडीज - 188

गौर हो कि भारतीय टीम ने अपना पहला वनडे मैच साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। तब वनडे मैच 60 ओवर्स का खेला जाता था और भारतीय टीम बहुत कमजोर मानी जाती थी। पर अब भारतीय टीम की गिनती सर्वश्रेष्ठ टीमों में की जाती है।

भारत का शेड्यूल इस प्रकार है 

पहला वनडे - 6 फरवरी, अहमदाबाद
दूसरा वनडे - 9 फरवरी, अहमदाबाद
तीसरा वनडे - 12 फरवरी, अहमदाबाद

पहला टी20 - 15 फरवरी, कोलकाता
दूसरा टी20 - 18 फरवरी, कोलकाता
तीसरा टी20 - 20 फरवरी, कोलकाता