Sports

बेंगलुरू : 8वें सुल्तान जोहोर कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय जूनियर पुरूष हॉकी टीम बेंगलुरू के केम्पेगोड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से मलेशिया के जोहोर बाहरू के लिए रवाना हो गई। 6 अक्टूबर से शुरू होने वाले जोहोर कप में भारत के 10 खिलाड़ी पहली बार पदार्पण करेंगे। भारतीय जूनियर पुरूष टीम ने गत वर्ष मलेशिया को हराकर कांस्य पदक जीता था। तब की टीम से दो प्लेयरों मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद और फारवर्ड दिलप्रीत सिंह को सीनियर टीम में जगह मिली थी।

मनदीप मोर भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे जबकि उपकप्तानी फारवर्ड शिलांदा लाकड़ा संभालेंगे। मलेशिया के खिलाफ 6 अक्टूबर को भारत अपना पहला मैच खेलेगा। फिर अगले दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ तो 9 अक्टूबर को जापान तो 10 को आस्ट्रेलिया के साथ मैच होगा। भारत का आखिरी राउंड रॉबिन मैच 12 अक्टूबर को ब्रिटेन से होगा। 

जूनियर टीम के कोच जूड फेलिक्स ने कहा- गत वर्ष हमने युवा टीम को उतारा था और लगभग पूरी टीम के लिए यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था। लेकिन जिस तरह से खिलाडिय़ों ने प्रदर्शन किया हमें लगा कि हम फाइनल तक पहुंच सकते थे।