Sports

नई दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड ने सोमवार को कहा कि तोक्यो ओलंपिक की नई तारीखों से अगले 15 महीने के लिए तैयारी की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित किए गए तोक्यो ओलंपिक अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक कराने का फैसला किया है।

रीड ने कहा, ‘यह अच्छी बात है कि हमें तोक्यो ओलंपिक की नयी तारीखें पता चल गई। इससे हम अगले साल जुलाई के लिये रणनीति बना सकेंगे। इस बीच मौजूदा कठिन दौर से निकलकर जल्दी अभ्यास के लिये मैदान पर लौटने की उम्मीद कर रहे हैं।' 

भारतीय महिला टीम के कोच शोर्ड मारिन ने कहा ,‘‘अब हम नयी तारीखों के मुताबिक तैयारी कर सकेंगे । हम सभी एक ही परिसर में है और इस कठिन दौर में एक दूसरे के लिए उपलब्ध है।' भारतीय पुरूष और महिला हॉकी टीमें बेंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण परिसर में है।