Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : भारत-विंडीज के बीत तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को शुरू होगा। यह मैच आगामी वनडे विश्व कप की तैयारियों का हिस्सा माना जा रहा है। ऐसे में विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं, जिन्होंने हाल ही में अपनी खोई हुई लय फिर से हासिल की। कोहली के पास वनडे सीरीज में अपने पूर्व साथी सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का भी अवसर  है। 

PunjabKesari

चाहिए सिर्फ 102 रन

दरअसल, सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वहीं कोहली भी अब अपने 13 हजार रन पूरे करने के करीब हैं। वह 102 रन पीछे हैं। कोहली अभी तक 265 वनडे पारियों में 12898 रन बना चुके हैं। जैसे ही वह विंडीज के खिलाफ सीरीज में 102 रन पूरे करेंगे तो वह ना सिर्फ 13 हजारी बनेंगे बल्कि सबसे तेज यहां तक पहुंचने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। सचिन ने 321 वनडे पारियों में 13 हजार रन पूरे किए थे। 

सबसे तेज 13 हजारी वाले बल्लेबाज -

सचिन तेंदुलकर - 321 पारियां
रिकी पोंटिंग - 341 पारियां
कुमार संगकारा - 363 पारियां
सनथ जयासूर्या - 416 पारियां

बनेंगे 5वें बल्लेबाज

कोहली वनडे में 13 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज भी बनेंगे। उनसे पहले सचिन, संगकारा, पोंटिंग व जयासूर्या इसे हासिल कर चुके हैं। सचिन के नाम वनडे में सबसे ज्यादा 18426 रन दर्ज हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 49 शतक भी दर्ज हैं। हालांकि शतकों के मामले में कोहली भी उनसे ज्यादा दूर नहीं हैं। कोहली अभी तक 46 वनडे शतक लगा चुके हैं।