Sports

नई दिल्लीः भारत अंडर-16 टीम ने जार्डन के किंग अब्दुल्ला स्टेडियम में पांचवीं वाफ अंडर-16 फुटबाल चैंपियनशिप में जापान पर 36 साल में पहला गोल करने की उपलब्धि हासिल की लेकिन उसे इस मैच में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

भारत ने अपने पहले मैच में जॉर्डन को कप्तान विक्रम प्रताप सिंह की हैट्रिक के दम पर 4-0 से हराया था लेकिन जापान के खिलाफ उसे बढ़त बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा।  भारत को 26वें मिनट में पेनल्टी मिली और विक्रम ने इस पर गोल करने में कोई गलती नहीं की। भारत का पिछले 36 वर्षों में जापान के खिलाफ यह पहला गोल था। 

आखिरी बार जापान के खिलाफ शब्बीर अली और मनोरंजन भट्टाचार्य ने 3 सितंबर 1981 को कुआलालम्पुर में मर्डेका ट्रॉफी में गोल किये थे।  जापान ने वापसी करते हुए दो गोल किये और मैच जीत लिया। भारत का अगला मुकाबला गत चैंपियन इराक से रविवार को होगा। इस टूर्नामेंट में भारत, इराक, जापान, यमन और जार्डन की टीमें हिस्सा ले रही हैं।