Sports

खेल डैस्क : टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर राहुल शर्मा ने शादी कर ली है। राहुल ने सोशल मीडिया पर पत्नी के साथ शादी की कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं जिसमें नवविवाहित जोड़ा चहकता दिख रहा है। राहुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से संन्यास लेेने के बाद अब घरेलू ट्वंटी-20 लीग में सक्रिय हैं। उन्हेंलीजेंड क्रिकेट लीग के दौरान भी एक्शन में देखा गया था। 


सहवाग ने यादगार बनाया था राहुल शर्मा का डैब्यू
राहुल ने दिसंबर 2011 में वनडे डैब्यू किया था। विंडीज के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में राहुल ने 3 विकेट लिए थे। मैच की खास बात यह थी कि राहुल ने यह तीनों विकेट बल्लेबाजों को बोल्ड कर हासिल किए थे। यह मैच लोग वीरेंद्र सहवाग के दोहरे शतक के कारण भी याद करते हैं। इसी मैच में सहवाग ने विंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड 219 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का 200 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा था। 

पंजाब के लिए खेला प्रथम श्रेणी क्रिकेट
जालन्धर में जन्मे राहुल शर्मा ने पंजाब के लिए 21 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं जिसमें वह 39 विकेट निकालने में सफल रहे। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 92 रन पर 6 विकेट हैं। राहुल ने 4 वनडे में 6 तो 2 टी-20 में 3 विकेट हासिल किए हैं। 25 लिस्ट ए मुकाबलों में उनके नाम 40 विकेट दर्ज हैं। राहुल आईपीएल में पुणे वारियर्स की ओर से खेल चुके हैं।