Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने शुक्रवार को यहां चल रहे 19वें एशियाई खेलों (Asian Games) के सेमीफाइनल मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 61-14 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने मध्यांतर तक पाकिस्तान पर 30-5 से बढ़त बना ली थी। पहले हाफ में भारत ने तीन खिलाड़ियों को ऑलआउट किया। भारत के लिए नवीन कुमार के साथ कप्तान पवन सहरावत ने शानदार रेड मारी।

मध्यांतर के बाद पाकिस्तान ने कुछ कोशिश कीं लेकिन वह दोहरे अंक तक ही पहुंचने में सफल रहा। हालांकि पाकिस्तान की रक्षापंक्ति ने शुरुआत में थोड़ी देर के लिए भारत को चुनौती दी थी लेकिन कुछ टैकल के बाद भारतीय रेडरों ने उन्हें ध्वस्त कर स्वर्ण पदक मैच में अपनी जगह पक्की कर ली।

पहले हाफ में पवन और नवीन ऑलआउट हुए तो दूसरे हाफ में असलम इनामदार, सचिन तंवर और आकाश शिंदे को ऑलआउट किया गया। स्वर्ण पदक मैच में भारत का सामना शनिवार को ईरान और चीनी ताइपे के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

 

भारत की पदक तालिका

कुल - 88 पदक
गोल्ड - 21
सिल्वर - 32
ब्रॉन्ज - 35