Top News

स्पोर्ट्स डेस्क: चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी रोमांचक टी-20 मैच में शिखर धवन (92 रन) और रिषभ पंत के शानदार अर्धशतकों (58 रन) की बदौलत टीम इंडिया ने विंडीज के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इससे पहले टॉस जीतकर विंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर में पूरन के अर्धशतक (53 रन) और पोलार्ड के 43 रनों की बदौलत 150 के पार स्कोर को ले जाते हुए टीम इंडिया को 183 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। भारत की ओर से चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने इतने ही ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट लिया। वहीं शिखर धवन 'मैन ऑफ द मैच' और कुलदीप यादव 'मैन ऑफ द सीरीज' चुने गए।

आखिरी टी-20 में 'द हिटमैन' ने ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

PunjabKesari

अपनी उम्दा बल्लेबाजी से मैच-दर-मैच पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए नए रिकॉर्ड दर्ज करवाते जा रहे ‘द हिटमैन’ रोहित शर्मा ने आखिरी टी-20 में भी अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवाया। रोहित ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही चौका जड़कर टी-20 करियर में अपने 200 चौके पूरे किए। इसके साथ ही वो टी-20 में सर्वाधिक चौके जमाने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इस सूची में सबसे ऊपर नाम श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान का है, उनके नाम 223 चौके हैं। इसके बाद अफगानिस्तान के मोहम्मद शाहजद के नाम 218 चौके, न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम के नाम 199 चौके दर्ज हैं।

शिखर धवन ने टी-20 करियर के 1000 रन किए पूरे

PunjabKesari

टी-20 करियर में एक और अर्धशतक पूरा करने के अलावा शिखर धवन ने अपने 1000 रन भी पूरे किए। धवन ने अपना 40वां मैच खेलते हुए इस आंकड़े को छूआ। इसके अलावा वो टी-20 में अपने सर्वाधिक स्कोर (90 रन) से आगे निकल गए। अब धवन का टी-20 में सर्वाधिक स्कोर 92 रन है। 

रिषभ पंत ने बनाई टी-20 करियर की पहली हॉफ-सेंचुरी

आखिरी टी-20 में जब विंडीज ने बदली अपनी रणनीति

PunjabKesari

2 टी-20 मैच गंवाने के बाद विंडीज ने आखिरी मैच में हार से बचने और मैच का रूख पलटने के लिए अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए शाई होप के साथ हेटमायर को ओपनिंग के लिए भेजा और उनकी ये रणनीति शुरुआत के कुछ ओवर तक कामयाब भी हुई। हेटमायर ने 21 गेंदों पर 1 छक्के और 1 चौके की मदद से टीम के स्कोर में 26 रनों का योगदान दिया। वहीं शाई होप 22 गेंदों पर 1 छक्के और 3 चौकों की मदद से 24 रन ही बना सके।  

अगले मैच में कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित

PunjabKesari

टी-20 करियर में 200 चौके पूरे करने के साथ रोहित न्यूजीलैंड के गुप्टिल के साथ लिस्ट में बराबरी पर आ गए हैं और वो चौके के मामले में विराट कोहली से सिर्फ 14 चौके ही दूर हैं। लिहाजा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 मैच में रोहित अगर 14 से ज्यादा चौके जड़ देते हैं तो कोहली के इस रिकॉर्ड से आगे निकल सकते हैं।