Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज में विंडीज के खिलाफ भिड़ने के लिए तैयार है। विंडीज के लिए भारतीय टीम का सामना करना आसान नहीं होगा क्योंकि उनके लिए यह साल अच्छा नहीं रहा। विंडीज आगामी वनडे विश्व कप में क्वालिफाई करने से भी चूक गया, जो भारत में ही खेला जाना है। वहीं भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपयनशिप के 2023-24 के चक्र की शुरूआत सीरीज जीतकर करना चाहेगा। भारत बनाम विंडीज के बीच पहला टेस्ट 2023 विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में स्थानीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा

PunjabKesari

पिछले 21 सालों से नहीं हारा भारत

भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है। अगर इतिहास पर नजर डालें तो पिछले 21 सालों से भारत को विंडीज से टेस्ट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। भारत 2002 में आखिरी बार विंडीज से सीरीज हारा था। इसके बाद से दोनों टीमों के बीच 8 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं, जिसमें भारत ने सभी में बाजी मारी है। भारत ने विश्व कप 2019 के बाद विंडीज की मेजबानी की थी, जहां भारत ने 2-0 से टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया था।

PunjabKesari

देखिए हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो कुल 98 मैच हो चुके हैं, जिसमें 30 मैचों में भारत जीता तो वहीं 22 मैच में विंडीज ने बाजी मारी है। कुल 46 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इसके अलावा दोनों के बीत कुल 24 सीरीज हुई हैं, जिसमें भारत ने 10 तो विंडीज ने 12 बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया है। 

PunjabKesari

IND vs WI पहला टेस्ट 2023 संभावित प्लेइंग XI:

भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन/केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग XI: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, रेमन रीफर, रहकीम कॉर्नवाल, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाजे, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गेब्रियल