Sports

खैल डैस्क : भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ दिया है। पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद और टोबैगो) के क्वींस पार्क ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

 

एमएस धोनी ने अपने करियर में 538 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 17266 रन बनाए थे। रोहित अब उनसे आगे निकल चुके हैं। बता दें कि धोनी ने आईसीसी के कुछ मैच भी खेले हैं। बहरहाल, वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में रोहित ने भारत के लिए ओपनर के तौर पर 2000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिया। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी टीम को शानदार शुरूआत दी।

 

तीनों फार्मेट में 2000 से ज्यादा रन
रोहित शर्मा ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी 20 में बतौर ओपनर 2000 रन बनाए हैं। टेस्ट में अब तक 27, वनडे में 29 तो टी20 में 3 ओपनर ही 2 हजार से ज्यादा रन बना सके हैं। रोहित के नाम पर तीनों फार्मेट में यह रिकॉर्ड है। 

 

बतौर कप्तान 150 छक्के पूरे
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 150 छक्के लगा दिए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर इयोन मोर्गन हैं जिन्होंने 233 छक्के लगाए थे। धोनी ने 211, रिकी पोंटिंग ने 171, मैकुलम ने 170 तो विराट कोहली ने 138 छक्के लगाए हैं।

 

टॉस गंवाकर रोहित शर्मा बोले-  

हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे। यहां जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच धीमी होती जाएगी, इसलिए पहले बल्लेबाजी करना ठीक है। शार्दुल ने कमर से जुड़ी एक समस्या को उठाया है, जिसके बाद मुकेश कुमार को डैब्यू का मौका मिलेगा। हमें अभी भी परिणाम पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, खासकर बल्लेबाजों को। यहां स्कोरिंग आसान नहीं है। हमें काफी सकारात्मक चीजें मिली हैं और उम्मीद है कि हमें सही परिणाम मिलेगा।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज :
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज, जोशुआ दा सिल्वा (डब्ल्यू), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल
भारत : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज